भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में आरसीसी रोड का उद्घाटन, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा विकास में बजट की कमी नहीं आएगी आड़े
भगवानपुर । प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि नगर के विकास के लिए बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए विकास की गंगा बह रही है उन्होंने यह बात वार्ड नंबर 3 में सीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा दल है जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है अपने बड़े भाई पूर्व काबीना मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्हीं के अंदाज में विकास कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर, मोकम सिंह सभासद,पाल सिंह सभासद, विक्रम पंडित,राजेश सैनी,नीरज कुमार,डॉ करण,हुकम सिंह,रवि कुमार,सरवन कुमार,निक्कू चौधरी मनोज,सचिन, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।