कोरोना वायरस से बचाव के लिए हरिद्वार नगर निगम ने चलाया सेनेटाइजेशन अभियान, मेयर अनिता शर्मा ने स्वयं भीमगोड़ा में किया केमिकल का छिड़काव
हरिद्वार । कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए नगर निगम सेनेटाइजेशन अभियान चला रहा है। मेयर अनिता शर्मा ने स्वयं भीमगोड़ा क्षेत्र और विभिन्न कॉलोनियों में केमिकल का छिड़काव किया। मेयर ने कहा कि निगम शहर को संक्रमण मुक्त रखने के लिए रोकथाम के तमाम प्रयास कर रहा है। शुक्रवार को मेयर अनिता शर्मा ने भीमगोड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया। मेयर ने कहा कि महामारी का कोई इलाज न होने के कारण लोगों में दहशत है। लेकिन जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का एकमात्र तरीका है। मेयर ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचकर, साबुन और सेनेटाइजर का प्रयोग कर संक्रमण से बचा जा सकता है। खड़खड़ी के पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि क्षेत्र में दवाई का अधिक से अधिक छिड़काव किया जा रहा है। सेनेटाइजेश अभियान के दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, शिवम गोस्वामी, रवि कश्यप, अनुज कुमार, वेदांत उपाध्याय, अंशुल बाला, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।