पीएम मोदी की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू सफल बनाने की अपील, भूपतवाला की दीपिका इंडेन गैस एजेंसी ने कर्मचारियों को बांटे माक्स
हरिद्वार । भूपतवाला की दीपिका इंडेन गैस एजेंसी ने अपने कर्मचारियों सहित आस पास के व्यापारियों को मास्क ओर सेनेटाइजर बांटे। गैस कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की। इस दौरान ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी 22 मार्च को जनता से घरों में रहकर खुद के साथ ही आस पास के क्षेत्र को संक्रमित होने से बचाने की अपील की है। इसका सभी लोगों ने समर्थन भी किया है। एजेंसी के प्रबन्धक विपिन कुमार शर्मा ने बताया की गैस एजेंसी के कर्मचारी हर हाल में लोगों को गैस आपूर्ति का ध्यान रखते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें संक्रमण से बचाना और अधिक जरूरी है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, अशोक, दीपक, हिमांशु सरीन, आशीष शर्मा, रमेश सरीन, मंधाता गिरि, सुरेश कुमार, शोभित गुप्ता आदि मौजूद रहे।महानगर सेठी गुट ने जनता कर्फ्यू को लेकर सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। साथ ही शुक्रवार को व्यापारियों ने गंगा प्रदूषण इकाई के कर्मचारी, दुग्ध सप्लायरों को मास्क और सेनेटाइजर बांटे। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार के तमाम व्यापारियो से 22 मार्च को अपने प्रतिष्ठान बन्द करने की अपील की। साथ ही जरूरत पड़ने पर देशहित में सभी सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की। कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सभी नागरिक जागरूकता और बचाव से कोरोना को हराने का काम करें। कांग्रेसियों ने खड़खड़ी में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में मास्क बांटे। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सरकार को प्रदेश वासियों को निःशुल्क सेनेटाइजर और मास्क बांटने चाहिए। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों व सार्वजनिक स्थानों पर सफर के दौरान हाथ धोने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। इस दौरान बलराम गिरी, तुषार कपिल, अनुज चौहान, संदीप भट्ट, मोहित पाण्डे, करण सिंह राणा, एकलव्य गोस्वामी, गोविन्द, विक्की कोरी, आशीष, शिवम् गिरी, विशाल निषाद आदि शामिल रहे। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेस क्लब, कोतवाली, जीआरपी, में मास्क व सेनेटाइजर बांटे। गुलाटी गुट शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व कोरोना की महामारी से भयभीत है। प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। उनके सभी व्यापारी साथी इसे सफल बनाने का काम करेंगे। इसके साथ डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्देशित आवश्यक जानकारी के पोस्टर भी चस्पा किये। अभियान में रवि ढींगरा, राकेश मल्होत्रा, ओम प्रकाश विरमानी, प्रवीण गाबा, राम गुप्ता, डॉ पवन सिंह, संजीव मेहता, मुकेश गुप्ता, सुशील विरमानी, दीपक आहूजा, नितिन गुप्ता, मुकेश सैनी, गौरव गोयल एवं अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।