पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवती की हुई मौत, बीमर मां से मिलने जा रही थी दीपा, बीए अंतिम वर्ष में थी अध्ययनरत
हल्द्वानी । बीमार मां से मिलने धारचूला आ रही सुवा निवासी दीपा बिष्ट (25 वर्ष) निगालझाड़ी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दीपा महाविद्यालय बलुवाकोट में बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत थी। स्थानीय निवासी रुकुम बिष्ट और हरीश बिष्ट ने बताया कि दीपा सात नवंबर को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सुवा से धारचूला के लिए निकली थी। जब युवती धारचूला नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। कुछ जानकारी नहीं मिलने के बाद दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने दीपा की खोजबीन की तो निगालझाड़ी के पास 300 मीटर गहरी खाई में उसका शव मिला। आठ नवंबर को रात नौ बजे शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी धारचूला लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।