शिक्षिका दीपिका सैनी को मिली पीएचडी की उपाधि, केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मंगलौर में प्रवक्ता संस्कृत के पद पर कार्यरत है दीपिका सैनी
रुड़की । केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मंगलौर में प्रवक्ता संस्कृत के पद पर कार्यरत श्रीमती दीपिका सैनी को गत 18 फ़रवरी को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद (हरिद्वार) के आठवें दीक्षांत समारोह में विश्विद्यालय की कुलाधिपति एवम् राज्य की महामहिम राज्यपाल द्वारा पीएचडी की डिग्री से अलंकृत किया गया, दीपिका सैनी ने अपना शोध कार्य प्रोफेसर महावीर अग्रवाल (पूर्व कुलपति, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, बहादराबाद,हरिद्वार) के निर्देशन में संपन्न किया इनका शोध संस्कृत सहित्य में शीर्षक महाकवि मेधाव्रत-विरचित कुमुदिनी-चंद्रोपन्यासस्य- पर्यालोचनात्मकमध्ययनम है इनके पति सतीश सैनी शिक्षा विभाग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐथल (लक्सर) में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं दीपिका सैनी को इस शोध कार्य के लिए सतीश सैनी के बड़े भाई असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अनिल सैनी और केवल कन्या इंटर कॉलेज मंगलोर के प्रबंधक डॉ0 रविंद्र कपूर एवम् प्रधानाचार्य डॉ0 सविता वत्स का विशेष सहयोग व् आशीर्वाद निरंतर मिलता रहा है उनकी इस उपलब्धि पर उनके मित्र डॉ0 नवीन सैनी, हरेंद्र सैनी, अजय सैनी,विपिन सैनी,विनय सैनी जी एवं पूरे शिक्षक परिवार ने विशेष बधाई और हर्ष प्रकट किया।