कला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, सर्वज्ञ सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन
रुड़की । सर्वज्ञ सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 11वीं इंटर स्कूल ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अमित कुमार धीमान रहे। प्रतियोगिता को विभिन्न केटेगरी में बांटा गया। जिनमें प्रथम तितली, द्वितीय फलों की टोकरी, तृतीय पर्यावरण बचाओ, चतुर्थ गांव का दृश्य, पांचवी स्वच्छ भारत अभियान रहा। प्रधानाचार्य विकास भाटिया ने बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आवश्यक बताया। मौके पर अजय कैथोला, अश्वनी कुमार, सुधीर पुंडीर, संगीता शर्मा, अल्का त्यागी, आकांशा तनेजा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की प्रथम कैटेगरी में श्रेयासी प्रथम, दृष्टि द्वितीय, अराध्या तृतीय व द्वितीय कैटेगरी में माजिद प्रथम, सिदरा द्वितीय, आलिशा तृतीय, तृतीय कैटेगरी में नव्या प्रथम, मनतशां द्वितीय, मुजल्फा तृतीय, चतुर्थ कैटेगरी में यशिका प्रथम, स्वाति द्वितीय, अंशिका तीसरे व पंचम कैटेगरी में आशमा प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय, प्राप्ति तृतीय स्थान पर रहे।