उत्तम शुगर मिल ने 19 करोड का गन्ना भुगतान दिया, सीएम सलाहकार ने भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी

रुड़की । मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह द्वारा गन्ना विभाग के उच्च अधिकारियों से उत्तम शुगर मिल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताए जाने का असर आज देखने को मिला। इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों ने चीनी मिल प्रबंधन को शासन की मंशा से अवगत कराया और हिदायत दी कि चीनी मिल जल्द से जल्द गन्ने का भुगतान करें। आज उत्तम शुगर मिल ने 19 करोड रुपए का भुगतान संबंधित गन्ना विकास समितियों को भेज दिया है। जो कि जल्द ही किसानों के खाते में पहुंच जाएगा। शुगर मिल के द्वारा जो भुगतान भेजा गया है यह करीब 13 दिन का है। जिससे उत्तम शुगर मिल का भुगतान अब 18 दिसंबर तक का हो जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार ने गन्ना विभाग के उच्च अधिकारियों से कहा है कि वह उत्तम शुगर मिल प्रबंधन से भुगतान में और तेजी लाने के लिए कहे । क्योंकि अन्य चीनी मिलों द्वारा पूरे दिसंबर का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी के महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल की ओर से 19 करोड़ रुपये जिले की सभी समितियों को दे दिए हैं। सोमवार को भुगतान की एडवाइज गन्ना समितियों में पहुंच जाएगी। इसके बाद किसानों को गन्ने का भुगतान मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि चीनी मिल पहले पांच दिसंबर तक का भुगतान कर चुकी है। अब 18 दिसंबर का भुगतान कर दिया है। शेष भुगतान के लिए भी शुगर मिल की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share