मेयर गौरव गोयल ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया, बिजली घर नंबर 6 के समीप बन रही सड़क में घटिया सामग्री के उपयोग पर निर्माण रोका
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने इमली रोड पर चल रही नालों की बड़े स्तर पर सफाई का जायजा लिया और मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय पार्षदों एवं क्षेत्रीय जनता से भी सम्पर्क किया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि जिस प्रकार नालों की सतह तक हफ़्तों से सफाई अभियान चल रहा है ऐसी सफाई अब से पूर्व में कभी नहीं हुई।इस कारण क्षेत्रवासी हल्की बारिश से जल भराव होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था,लेकिन अब पूरे रुड़की नगर निगम में जल भराव से निजात मिलेगी। रूड़की के हर क्षेत्र में जल भराव की सबसे बड़ी समस्या थी,जिसपर मेयर गौरव गोयल ने अपनी पहली प्राथमिकता के साथ बहुत तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है तथा जनता से किए वादे पूरे कर रहे है। इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर निगम रूड़की की जनता ने जिस विस्वास के साथ हमें नगर निगम की कुर्सी दी है हम उसी विश्वास के साथ चुनाव में जनता से किए हर वादे को पूरा करेंगे।बताया कि ये सभी कार्य पार्षदों के सहयोग से होंगे सभी चालीस वार्डो के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।वार्ड नं034 से मोहसीन अलवी व वार्ड नं035 से पार्षद प्रतिनिधि मुस्तकीम ने भी अपने क्षेत्र में कार्य कराने पर प्रशंसा की।इस मौके इरशाद पहलवान,मोहम्मद इस्लाम क़ुरैशी,मोहम्मद आजम,नफीस क़ुरैशी,अकरम ठेकेदार,अय्यूब,पप्पू,रहीस माहीगिर,शम्सुल हसन शैफी,रिजवान कौशर आदि लोग मौजूद रहे। वहीं मेयर गौरव गोयल ने बिजली घर नंबर 6 केस में बन रही सड़क का निरीक्षण किया जब उन्होंने देखा कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है तो उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई और निर्माण कार्य रुकवा दिया। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है।