Advertisement

उत्तराखंड किसान मोर्चा ने प्रदेश में बढ़े बिजली के रेट वापस लेने की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी

रुड़की । शुक्रवार को प्रशासनिक भवन आयोजित बैठक में उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि ऊर्जा निगम के कर्मचारी गांव-गांव में जाकर लगातार किसानों को परेशान कर रहे हैं। उनके घरों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। निगम को अपनी नीतियों में सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। चौधरी महकार सिंह ने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसान पर्ची को लेकर काफी परेशान है। गन्ना विभाग जल्द से जल्द किसानों की इस समस्या का समाधान कराए। जिससे किसानों को परेशानी से राहत मिल सके। जब तक किसानों का गन्ना समाप्त नहीं होगा तब तक चीनी मिल बंद नहीं होने दी जाएगा। मोहम्मद आजम ने कहा कि जिस तरह से बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं। उसका किसान विरोध करते हैं। बिजली के बढ़े दामों को वापस लिया जाएं, नहीं तो किसान सड़कों पर उतर कर विरोध करेगा। बैठक की अध्यक्षता धर्मवीर प्रधान और संचालन दीपक पुंडीर ने किया। पंचायत में आकिल हसन, बच्चन सिंह, प्रदीप, दुष्यंत कुमार, नरेंद्र, सुधीर चौधरी, जॉनी कुमार, वीरेंद्र सैनी, नरेश लोहान, मोहम्मद राशिद, ज्ञानचंद, प्रमोद कुमार, सतीश त्यागी, राजेंद्र सिंह, शेर सिंह, सतवीर सिंह, पप्पू, बीरबल सिंह, मोहम्मद गालिब,ओमकार, मुकर्रम अली, कंवर पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *