Advertisement

भाकियू टिकैत गुट का उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, कहा किसान अपनी रोजी-रोटी के लिए शहरों में पलायन करने को मजबूर

भगवानपुर । भगवानपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों ने पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से  प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। रविवार को किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री के नेतृत्व में किसानों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि  मौजूदा समय में किसानों को अपनी फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।, जिस कारण किसान गांव छोड़ने को मजबूर हो रहा है। और वह अपनी रोजी-रोटी के लिए शहरों में पलायन करने को मजबूर  है। सरकार की सही नीति न होने के कारण किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। एमएसपी गारंटी कानून बनाने में एक कमेटी गठित की जाये। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा को विश्वास हो, कमेटी में नौकरशाहों तथा किसान के प्रतिनिधियों को अधिक स्थान दिया, एमएसपी पर अभी तक कोई ठोस कानून नहीं बना है, इस कारण कमेटी को सिर से नकारने के अलावा भाकियू के पास अन्य विकल्प नहीं है। हमारी एकमात्र मांग एमएसपी गारंटी कानून को अमल में लाने की दिशा में पहल की जाए। फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को केंद्र सरकार लागू करे। इसके लिए सी 2-50 के फार्मूले को लागू किया जाए।सात राज्य सूखे की चपेट में है और आधा दर्जन राज्य बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में फसल चौपट हो गई है। किसानों को धन-जन के अलावा पशुओं की हानि हुई है। सरकार तत्काल ग्राम स्तर पर नुकसान का आंकलन कर किसानों को तत्काल उचित मुआवजे की व्यवस्था करें। अग्निपथ योजना से मात्र चार साल बाद चयनित में से 75 फीसदी जवानों की छंटनी से देश के युवा बेरोजगार होगे । उनके भविष्य और देश की उन्नति के लिए युवाओं को देश की अन्य एजेंसियों जैसे पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों में प्राथमिकता के आधार पर अनिवार्य तौर पर चयनित किया जाए। साथ ही चयन न होने तक की दिशा में उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाए। देश के कई राज्यों में भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रहे किसान आंदोलनों के मद्देनजर सरकार एक पॉलिसी के आधार पर किसानों की भूमि अधिग्रहीत करे। और मांग के अनुरूप मुआवजा राशि सर्किल रेट से चार गुना अधिक किसानों को दिलाने की दिशा में प्रयास करे। सात राज्य में किसानों को बिजली मुफ्त में देने का काम राज्य सरकार कर रही हैं। बाकी राज्यों में भी किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए।  खाद-बीज व कीटनाशक के क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में किसानों के नाम पर उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी सीधे किसानों को दी जाए। धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों मेंधरना प्रदर्शन करने वालो में ,रामपाल सिंह, कुलदीप, रॉव अलीम, लियाकत, सोमबीर सिंह, मोहलड़, सुक्रमपाल, नोसाद, जाहिद, कालुराम, आलिम,,सहजाद, वीरेंद्र प्रधान, मांगेराम, महमूद, वसीम ,लालसिंह, कुलदीप कुमार,  कालूराम, तोशिफ, जाहिद अली,पंकज कुमार, उदवीर आदि किसान माजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *