रानीपुर क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा विकसित आवासीय कालोनियों के विकास कार्यो एवं समस्याओं पर चर्चा की गई, रानीपुर विधायक आदेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

हरिद्वार । रुड़की विकास प्राधिकरण के सभागार में रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा विकसित आवासीय कालोनियों के विकास कार्यो एवं समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक आदेश चौहान ने इन्द्रलोक आवासीय कालोनी के सीवर लाइन की समस्या के लिए कहा कि कालोनी की सीवरेज लाइनों की सफाई व ड्रेनेज ना होना प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही रही है जिसका खामियाजा वहाँ रहने वाली जनता उठा रही है। उन्होंने सीवरेज लाइनों की सफाई एवं ड्रेनेज के लिए जल्द से जल्द कारवाई करने के दिशा-निर्देश दिये। विष्णुलोक कालोनी में रिहायशी मकानों के ऊपर बिजली की हाइटेंशन लाइनों को खिंचने पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत विभाग और प्राधिकरण के बीच आपसी तालमेल ना रहने के कारण ऐसे कार्यो को करने में घोर लापरवाही रही है। जिसके लिए जल्द से जल्द विद्युत विभाग से यह कार्य सही कराया जाये। विष्णुलोक कालोनी के पार्कों पर किये गये अवैध कब्जों को भी कब्जा मुक्त कराने के लिए कहा। हरिलोक आवासीय कालोनी के सड़क निर्माण, पार्कों के सौंदर्यकरण, आसपास के नालों की सफाई एवं सीवरेज लाइनों का कार्य तत्काल शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा जिन कालोनियों को विकसित किया गया है उन्हें जल्द ही नगरपालिका शिवालिकनगर तथा नगरनिगम हरिद्वार को हस्तान्तरित करने की प्रक्रिया शुरू करें। प्राधिकरण सचिव हरबीर सिंह ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए समबन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर जल्दी ही अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा करने वालों पर करवाई करने की बात कही। इस अवसर पर प्राधिकरण अधिशासी अभियन्ता एम.एन. जोशी,सहायक अभियंता पंकज पाठक,सतीश चौहान,एस.एस.रावत,उद्यान अधीक्षक कामेश्वर राठी, विद्युत विभाग से कंवल सिंह,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, पार्षद आन्नद सिंह नेगी, देवपाल सिंह राठी,मनोज शुक्ला,पवन चौहान,देवेश वर्मा,तुषार गौड़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share