गरीबों की सेवा करना पुण्य का कार्य, भारत विकास परिषद समर्पण की ओर से बच्चों को वितरित किए गए स्कूल के जूते
रुड़की । भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से आलिम पब्लिक स्कूल रुड़की में छोटे-छोटे गरीब बच्चों को जूते आदि अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया l तकरीबन 50 बच्चों को इस ठंड के मौसम में पहनने के लिए जूते देने की खुशी अवर्णनीय थी l सबका मन समाधान एवं खुशी से भर गया l बच्चों की खुशी देखकर सबको बहुत अच्छा लगा। हमारे समर्पण के सदस्य ऐ सी धीमान एवं मीनल धीमान ने इसका सारा खर्च वहन किया l इस आयोजन में अध्यक्ष वीणा सिंह, ए सी धीमान, मीनल धीमान, अनीता गुप्ता, रश्मि जैन, दिलीप प्रधान, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे ।