लूट की घटना का कुछ घंटों बाद पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, सोलह हजार रुपए बरामद
रुड़की । बुधवार की रात नगर निगम पुल के पास हुई लूट की घटना का पुलिस ने कुछ ही घंटो में खुलासा कर दिया है इतना ही नहीं पुलिस ने लूट में शामिल दो लूटेरो में से शहजाद नाम के एक लूटेरे को गिरफ्तार भी कर लिया है पुलिस ने इस लूटेरे के पास से लूटी गई रकम के 16 हजार रूपये भी बरामद कर लिए है पुलिस अब शकील नाम के दुसरे लुटेरे की तलाश में जुट गई है
बता दे की बुधवार की रात लक्सर क्षेत्र निवासी देशराज मेहवड़ से नगर निगम पुल से होते हुए अपने घर जा रहे थे लेकिन पुल के पास ही दो अज्ञात लूटेरो ने उनसे 22 हजार रुपयों से भरा बैग लूट लिया था जिसके बाद बैग लूट कर लूटेरे फरार हो गए ते पीड़ित देशराज ने लूट की शिकायत सिविल लाइन कोतवाली पुलिस से की थी पुलिस ने शिकायत पर तुरंत ही कार्यवाही करते हुए दो लूटेरो में से शहजाद नाम के एक लूटेरे को रामपुर रोड से 16 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे लूटेरे शकील की तलाश अभी जारी है।