झबरेड़ा में पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद
झबरेड़ा । झबरेड़ा में पेट्रोल पंप सेल्समैन से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी की है। जिनके पास से लूटी गई रकम भी बरामद हुई है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णा राज एस ने बताया कि 12 अप्रैल को बाईक सवार तीन बदमाशों ने झबरेड़ा इकबालपुर रोड स्थित विक्रांत फिलिंग स्टेशन पर बाईक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन से करीब 50 हजार की लूट कर ली थी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी देहात और सीओ मंगलौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सुरागरसी करते हुए अनुज पुत्र सिताब सिंह निवासी दुगचाडा देवबंद एवं प्रशांत उर्फ अंकुर पुत्र जोध सिंह निवासी सरबतपुर थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने अपने साथी सोरण पुत्र सुक्खा निवासी भोपड मंसूरपुर के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें 43600 रुपए और दो मोबाईल लुटे थे। आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और घटना के दिन आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़ो समेत लूटी गई रकम में से 19880 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र शाह, उपनिरीक्षक एनके बचकोटी, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल नूरहसन, सोनू कुमार, मोहित,नरेश, संजय सिंह देवेंद्र सिंह, विकास, सुंदर एवं संजय सिंह शामिल रहे। सीआईयू टीम में प्रभारी रविन्द्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र भारती, कांस्टेबल जाकिर, सुरेश रमोला,नितिन, अशोक, महिपाल और रविन्द्र खत्री शामिल रहे। पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम दिया गया है।