भगवानपुर में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख, मची अफरा-तफरी
भगवानपुर । खानपुर तिराहे पर एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। भगवानपुर में देहरादून रोड पर खानपुर तिराहे के समीप एक कबाड़ का गोदाम है जिसमें भारी मात्रा में गत्ता एवं अन्य सामान भरा हुआ था। आज दोपहर अचानक उस गोदाम में आग लग गयी। आसपास के लोगों ने गोदाम से लपटे उठती देखी तो सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर भगवानपुर से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची लेकिन आग इतनी बिकराल थी कि काबू होनी मुश्किल नजर आ रही थी सूचना रुड़की फायर ब्रिगेड को दी गयी।रुड़की से पहले एक और फिर बाद में दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची तीनो गाड़ियों ने घण्टे भर से अधिक समय मे भारी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।