जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी सुचारू कराई जाए, जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने सड़क व नाला निर्माण के दिए निर्देश

रुड़की । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने विकास कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य कराए जाएं। जिन क्षेत्रों में सड़क क्षतिग्रस्त है । उनकी दशा पर भेज जल्दी रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने कहा है कि यदि किसी क्षेत्र में नई सड़क बनाए जाने की आवश्यकता है तो उसके भी एस्टीमेट बनाए जाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अवर अभियंताओं से कहा है कि जनपद में कई जगह से जलभराव की समस्या की शिकायत आ रही है। ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर पानी की निकासी सुचारु कराने के लिए नए नालों के निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाए जाएं। ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को जलभराव जैसी समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों के प्रस्ताव लिए जाएं जो भी गांव के लोग गांव की गलियों को पक्का कराने ,संपर्क मार्गों के डामरीकरण व क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत और अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव देते हैं तो उन्हें खुशी खुशी लिया जाए और स्थल निरीक्षण कर स्टीमेट तैयार किए जाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने आज सिविल लाइंस स्थित जिला पंचायत डाक बंगले के जीर्णोद्धार के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की क्वालिटी चेक की और वहां मौजूद कर्मचारियों को निर्माण कार्य में और तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि डाक बंगले पर कोई अवैध पार्किंग न की जाए । साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला पंचायत के डाक बंगले के मुख्य द्वार पर कोई वाहन आड़े तिरछे ना खड़ा हो। अतिक्रमण न होने दिया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने इसके बाद शहर के प्रवेश द्वारों में मुख्य रूप से कृष्णा नगर, सलेमपुर मार्ग के बारे में रिपोर्ट ली यहां के लोगों ने बताया है कि ब्लॉक कार्यालय के सामने इस मार्ग की हालत बेहद खराब है। पानी भरा हुआ है । जिस कारण लोगों का आवागमन में असुविधा हो रही है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से बात की और उनसे कहा कि इस मार्ग का जल्द से जल्द डामरीकरण कराया जाए ताकि इकबालपुर व आसपास के गांव के क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि विकास कार्यो में और तेजी लाई जाएगी। कुछ नए कार्यों के लिए शासन से जल्द बजट आवंटित कराए जाने के प्रयास हो रहे हैं। इसमें विशेष रूप से घाड़ क्षेत्र के विकास पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share