रेवेन्यू बार एसोसिएशन को सक्रिय किया जाएगा, बैठक में शामिल अधिवक्ता काफी उत्साहित नजर आए, बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता चन्द्रभान सैनी ने की
रुड़की । रेवेन्यू बार एसोसिएशन की सभा रुड़की तहसील क्षेत्र बार रूम में हुई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता चन्द्रभान सैनी ने की। जिसमें तय किया गया कि रुड़की तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं के हितों व वादकारियों की न्यायिक आवश्यकता के लिए रेवेन्यू बार एसोसिएशन को सक्रिय किया जाएगा। बैठक में शामिल अधिवक्ता काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना है कि यह बड़े ही सोच विचार के बाद निर्णय लिया गया है। इस दौरान गुलशन कुमार, ज्ञान सिंह चौहान, नवीन कुमार जैन, अशोक कुमार, सुनील कुमार गोयल, बलबीर सिंह फौजी, संदीप यादव, राकेश राणा, लक्ष्मण सिंह, यादवेंद्र सिंह, सुखपाल सिंह, दीपक गुप्ता, बिजेंद्र सिंह वर्मा, देश दीपक त्यागी,अनूप सिंह चौहान, रवींद्र सिंह, कल्याण सिंह, पुनीत सिंघल, संजय सचदेवा, मुकुल गर्ग, सुरेश महेश्वरी, राजेश्वर प्रसाद, विजय शर्मा, नरेंद्र सिंह, शीतल कालरा, ब्रह्म सिंह वर्मा ,विनोद शर्मा ,अशोक अरोड़ा आदि मौजूद रहे।