भगवानपुर में दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग, 51 कृत्रिम अंग तथा 32 यूडीआईडी कार्ड, 15 नि:शुल्क बस पास और पांच लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए
भगवानपुर । ब्लॉक सभागार में समाज कल्याण विभाग, जिला प्रशासन और एलिम्को कानपुर की ओर से दिव्यांगो के लिए कृत्रिम अंग, उपकरण चिन्हितकरण कैंप लगाकर उन्हें अंग उपलब्ध कराए गए। शनिवार को भगवानपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित दिव्यांग के निजीकरण कैंप का भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे कैंपों से दिव्यांग लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। ऐसे कैंपों का क्षेत्र में लगाए जाना अति आवश्यक है। शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजीत सिंह ने कहा कि शिविर में 51 कृत्रिम अंग तथा 32 यूडीआईडी कार्ड, 15 नि:शुल्क बस पास और पांच लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी रणजीत सिंह बर्थवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे हरिद्वार जिले में चलाया जा रहा है। इस अवसर पर पीआर मलेथा, दिनेश सैनी, बलकरण सिंह तथा खंड विकास अधिकारी बीएस नेगी, सहायक खंड विकास अधिकारी एपी वैष्णव, निर्मल सिंह, व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।