मोंटफोर्ट स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन, दिवंगत छात्रों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
रुड़की । मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए तथा अभिभावकों के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। एक और जहां विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना का समय भी था वहीं दूसरी ओर दुख की घड़ी भी थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल रहे। उपप्राचार्य ब्रदर्स बीनू चेरियन के द्वारा दिवंगत विद्यार्थियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर प्रार्थना का शुभारंभ किया। उपरांत शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा प्रार्थना सभा में प्रार्थना गीत गाए गए। विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व आशीष प्रदान कर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की गई। रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम आयु के बच्चों को वहां नया देने के लिए अभिभावकों से निवेदन किया। तथा छात्रों में तेज गति से वाहन न चलाने का आग्रह किया। इस दौरान मेयर गौरव गोयल ने दिवंगत विद्यार्थियों के अभिभावकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। विद्यालय के प्राचार्य। ने दोनों दिवंगत विद्यार्थी के प्रति गहरा दुख प्रकट किया उन्होंने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी विशेषताओं का प्रयोग करते हुए जीवन के हर कदम में अपनी प्रगति का अनुभव करना। जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके। वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य होती है । परिचार्य ने दोनों दिवंगत विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना की तथा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के मंगलमय कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। प्रार्थना सभा में सिस्टर संभना मैरी, सिस्टर प्रिया, विद्यालय के समन्वयक व समन्वयिकाएं तथा सभी शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।