भगवानपुर । नकली दवाई उत्पादन होने की आशंका को लेकर ड्रग्स विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आकस्मिक छापामार कार्रवाई की जहां संदिग्ध मामला समझ संयुक्त टीम ने कुछ दवाई के सैंपल भी कब्जे में लेते थे फैक्ट्री की सील कर दिया फैक्ट्री में कार्रवाई होने का मामला सामने आते ही आसपास की अन्य दवाई उद्योग संचालकों में हड़कंप मच गया।
बीती देर रात्रि ड्रग्स विभाग व एसटीएफ की एक टीम ने सिसौना गांव स्थित एक दवाई फैक्ट्री पहुंचकर छापेमारी की साथ ही टीम ने मौके से दवाइयों के सैंपल भी कब्जे में लिए टीम टीम ने बताया कि संयुक्त टीम की कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में उत्पादन 1 निर्यात से जुड़े कुछ अभिलेख भी कब्जे में लिए गए हैं । बाद में फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई है। टीम की इस कार्रवाई को देखते हुए आज दवा फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मचा रहा । थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया जाता है कि ड्रग्स व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सिसौना गांव में स्थित एक दवाई फैक्ट्री पर छापा मारकर सील कार्रवाई कर दी गई है। वहीं इससे पूर्व भी भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में काफी समय से बंद पड़ी फैक्ट्री से भी एसटीएफ व ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए काफी नकली दवाइयां भी बरामद गई थीं। साथ ही कई लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
Leave a Reply