उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से चोटियों ने ओढ़ी सफेद चादर, दर्जनों गांवों का कटा संपर्क, सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया
देहरादून । उत्तराखंड में शनिवार को पहाड़ों पर भारी हिमपात हुआ। केदारनाथ में बर्फ की चार फीट मोटी परत जम गई है। जबकि, सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण पहाड़ी जिलों में 50 से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है। इधर, मैदानों में भी दिनभर बारिश होती रही। मौसम का मिजाज बदलने से समूचा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हालांकि, प्रमुख पर्यटक स्थलों में बाहरी राज्यों से आए सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ भी उठाया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का क्रम बना रह सकता है। उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात हो रहा है। रविवार की सुबह भी जिला मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। गंगोत्री यमुनोत्री सहित गंगा घाटी, यमुना घाटी, टौंस घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के कारण जिले के करीब 80 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। इसके साथ ही सड़कें बाधित होने के कारण 50 से अधिक गांवों का तहसील मुख्यालय, बाजार और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।