खानपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो कार सवार युवकों को स्मैक के साथ दबोचा, 35 ग्राम स्मैक बरामद, भेजे गए जेल
रुड़की । कार में बदमाशों के आने की सूचना पर बॉर्डर पर चेकिंग के खानपुर पुलिस ने एक कार की तलाशी ली तो उसमें मौजूद दो लोगों के पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर ने खानपुर पुलिस को एक कार में बदमाशों के आने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने बॉर्डर पर प्रत्येक वाहन की चेकिंग शुरू कर दी। एक कार को रोका और उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ की, पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने अपने पास स्मैक होने की बात बताई। इस पर सीओ बीएस चौहान को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे सीओ की मौजूदगी में उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों ने अपना नाम सद्दाम निवासी मच्छी मोहल्ला, रूड़की और गुलशेर निवासी चौरावाला, थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया। गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।