पूर्व में इन शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा, पर नहीं हुई गिरफ्तारी

हरिद्वार । छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने नौ कॉलेजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआईटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देशन में जांच कर रही एसआईटी की टीम एक के बाद एक घोटालेबाजों के कारनामे उजागर कर रही है। इन तमाम कॉलेजों ने सरकार की आंखों में धूल झोंककर करोड़ों की छात्रवृत्ति की राशि गबन की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेशों पर इस प्रकरण की जांच कराई गई। घोटाले की पुष्टि होने के बाद एसआईटी गठित की गई और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
इससे पूर्व करीब एक दर्जन से अधिक कॉलेज संचालकों को जेल भेज दिया गया है। जबकि तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी और सहायक समाज कल्याण अधिकारी जेल जा चुके है। एसआईटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ इस घोटालों की परते उधेड़ रहे है। जिसके चलते कॉलेज संचालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
—हिमालयान दून एकेडमी, ग्वालियर रोड़ सिकंदरपुर, भगवानपुर हरिद्वार ने 2 करोड़ 54 लाख 35 हजार 440 रूपये का गबन और मुकदमा भगवानपुर थाने में दर्ज
—ओम बायो साइंस एंड टैक्नोलाजी रूड़की, ओउम बायो साइंस एंड फार्मा कॉलेज बर्ड, रूड़की पंतजलि योगपीठ नियर किस्ट्रल बल्र्ड, गबन की राशि 2 करोड़ 48 लाख 89 हजार 120 रूपये मुकदमा बहादराबाद थाने में दर्ज
—ग्रीनवे इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट इस्टडीज रूड़की, देहरादून हाईवे, पुराना चौक रूड़की हरिद्वार गबन की राशि एक करोड़ 91 लाख 20 हजार 300 रूपये और मुकदमा भगवानपुर थाने में दर्ज
—सुभारती प्राइवेट आईटीआई, सैनी कैंपस, विलेज बिंदपुर पिरान कलियर, मनुवंश रोड़ तहसील रूड़की हरिद्वार, गबन की राशि 1 करोड़ 18 लाख 47 हजार 837 रूपये और मुकदमा कलियर थाने में दर्ज
—यूपी कॉलेज आफ पौलीटैक्निक फार रिसर्च कमालपुर, सहारनपुर यूपी गबन की राशि 30 लाख 27 हजार 600 मुकदमा सिडकुल थाने में दर्ज
—कृष्णा कॉलेज आफ लॉ, कमालपुर छुटमलपुर,सहारनपुर, कृष्णा कॉलेज आफ मैनेजमेंट कमालपुर सहारनपुर यूपी गबन की राशि 19 लाख 26 हजार 170 रूपये और मुकदमा सिडकुल थाने में दर्ज
—हिमालय ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीटयूशन, सिरमौर, काला तहसील नाहन,सिरमौर हिमाचल गबन की राशि 16 लाख 34 हजार 750 रूपये और मुकदमा सिडकुल थाने में दर्ज
—स्वामी विवेकानंद पालीटैक्निक, मंदुवाला, पोस्ट खजूनपुर फतेहपुर, सहारनपुर यूपी और गबन की राशि 11 लाख 75 हजार 400 सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज
— एमआईएमटी छुटमलपुर सहारनपुर यूपी गबन की राशि 10 लाख 1100 रूपये और मुकदमा सिडकुल थाने में दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share