कलियर में दो संस्थानों पर छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज हुआ केस, महर्षि दयानन्द आईटीआई ने 53 लाख और रुड़की काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग ने 24 लाख 99 रुपए गबन किए
कलियर । थाना पिरान कलियर क्षेत्र के दो शिक्षण संस्थानों पर एसआईटी की ओर से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोमवार को एसआईटी के एसआई भानु प्रताप और शैलेन्द्र ममगई ने कलियर थाने में तहरीर देकर बताया कि थाना क्षेत्र के शिक्षण संस्थान महर्षि दयानन्द आईटीआई धनौरी ने 53 लाख रुपये व आरसीई कॉलेज रुड़की के द्वारा छात्रों के फर्जी प्रवेश दिखाकर समाज कल्याण विभाग से चार करोड़ 24 लाख 99 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त की और इसे गबन कर दिया गया। संचालकों के नाम पता अज्ञात में धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि दोनों संस्थान के संचालक के खिलाफ एसआईटी की ओर छात्रवृत्ति गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।