कृषको की आय दोगुना के लिए कार्यशाला का आयोजन, कृषकों ने दिए सुझाव, फसलों को जंगली एवं छोड़े गए जानवरों से वचाव के लिए तैयार की जाए कार्ययोजना

हरिद्वार । कृषको की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए कृषको, कृषक संगठनो, एफ पी ओ आदि की जनपद के रोशनावाद स्थिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृषको द्वारा सुझाव दिए गए कि फसलो को जंगली एवं छोडे गए जानवरों से वचाव के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। कृषि उत्पादन से सम्वन्धित प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना के लिए मशरूम की ईकाई की तरह जिसमे विजली की दर एक रुपया प्रति यूनिट की जाए। गन्ना मिलो की प्रेसमड किसानो को दी जाए जिसे वह अपने खेतो में प्रयोग कर सके। कृषक माम चन्द त्यागी, सतेन्दर त्यागी, शिवकुमार, कटारसिह रूडकी, विजयपाल, सुभाषकुमार, महीपाल सिह नारसन से वचन सिह, अनुज कुमार खानपुर, सत्यपाल सिंह लक्सर से, देशराज सिंह बहादराबाद से कृषको ने गोष्ठी में भाग लिया। गोष्ठी में कृषको मुख्य कृषि अधिकारी, डा विकेश कुमार सिंह यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी हरिद्वार नरेन्द्र कुमार,महाप्रवन्धक जिला उधोग केन्द्र अंजली रावत, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रितु कुकरेती, सहायक निदेशक मत्स्य अनिल कुमार आर्या, लीड वैक अधिकारी एन के झा लघु सिचाई से हरिराज सिह सहित समस्त जनपदीय उपस्थिति थे। कृषको की उपरोक्त समस्याओं को कार्ययोजना में शामिल करते हुए जनपद की कार्ययोजना कृषि निदेशालय प्रेषित की जाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share