रविदास जयंती को लेकर कलियर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक, शांति बनाए रखने की अपील की
कलियर । थाना प्रभारी ने रविदास जयंती व यातायात जागरूकता और नशे के खिलाफ क्षेत्र जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की एक बैठक थाना परिसर में ली। बैठक में थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने लोगो से कहा की रविदास जयंती व नशा के खिलाफ और यातायात के निमयों का पालन करने को लेकर जनप्रतिनिधियों ओर स्थनीय जनता के साथ बैठक की हैं।उन्होंने लोगो से अपील की हैं की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखे ।यदि कोई शरारती तत्व क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांतिभंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी को क्षेत्र में तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना न हो। इस दौरान प्रधान अकरम , प्रधान सलीम ,मोहसिन सिद्दीकी ,प्रधान फरमान कोटा मुरादनगर ,राव इरफान ,अजहर अली , यामीन मुखिया , इसरार शरीफ , बाबा उर्फ मुर्सलीन , मीर हसन , दानिश सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।