बहादराबाद में वन दरोगा और ट्रक चालकों में मारपीट, वन दरोगा को गोली मारने की धमकी

बहादराबाद । शुक्रवार को बहादराबाद में वन विभाग और मिट्टी उठाने वाले लोगों के बीच कहासुनी हो गई। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने मौके पर आकर मिट्टी से भरी दो गाड़ियां पकड़ ली। एक गाड़ी मौके से भाग निकली। टीम ने गाड़ी को करीब दो किलोमीटर दूर सिडकुल-बहादराबाद हाईवे पर पकड़ ली। इस दौरान मिट्टी उठाने वालों और दिनेश नौडियाल के बीच जमकर कहासुनी हुई। सुरक्षा की दृष्टि से चौकी में विभाग की सुरक्षा दल टीम तैनात की गई है। उधर मिट्टी उठाने वालों लोगों का कहना है कि उनके पास मिट्टी उठाने का परमिशन है। आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि वन विभाग ने परमिशन दिलाने पर मोटी रकम की डिमांड की थी। जिसे मनाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद वन विभाग ने जानबूझकर उनकी गाड़ियों को रोका और ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की है। वन दरोगा को गोली मारने की धमकी देने का भी आरोप है। आरोप है कि इस बीच ट्रक ड्राइवर ने बहादराबाद वन दरोगा आशुतोष के साथ मारपीट कर दी। यही नहीं वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल को भी सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन पर गोली मारने की धमकी दी। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने कहा कि अवैध तरीके से मिट्टी उठान की सूचना पर टीम ने ट्रक को बहादराबाद में रोका था। ट्रक चालक से मिट्टी भरने से संबंधित दस्तावेज मांगे। ट्रक चालक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए। आरोप है कि ट्रक चालक ने टीम के साथ अभद्रता कर दी। आरोप है कि विभागीय कार्रवाई शुरू होते ही ट्रक चालकों ने सारी गाड़ियां भगा दी। मिट्टी उठाने वाले परमिशन संचालक पंकज चौहान, वकील और नोशाद अली ने कहा कि वन विभाग द्वारा गाड़ियों को रोका गया था। ट्रक चालक की सूचना पर वह मिट्टी परमिशन एवं गाड़ी के रवन्ने आदि पूरे दस्तावेज लेकर गए थे। लेकिन विभाग की तरफ से ही पहले अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पूरे दिखाने के बाद भी उनकी गाड़ी को नहीं छोड़ा जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share