चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर शिवालिक नगर में आतिशबाजी, कहा-यह क्षण भारत में नई ऊर्जा, नए विश्वास, नई चेतना का

रानीपुर । 140 करोड़ भारतवासियों के सपनों के पंखों की उड़ान के साथ चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लेंडिग पर भाजपा शिवालिक नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर उत्सव मनाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने चांद पर तिरंगा फहराने के लिए देश के के गौरव समस्त वैज्ञानिकों को और देशवासियों को तथा अपने 9 साल के सफलतम कार्यकाल के एक और स्वर्णिम अध्याय की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी अगस्त में, ISRO की स्थापना अगस्त में, धारा 370 धराशायी हुई अगस्त में, राम मंदिर का भूमिपूजन अगस्त में और अब चांद पर तिरंगा अगस्त मे। यह अगस्त माह हम सभी के लिए बहुत ही खास हैउन्होंने कहा कि यह क्षण भारत में नई ऊर्जा, नए विश्वास, नई चेतना का है अमृत काल में अमृत वर्षा हुई है। हम सभी को गर्व है कि हम अंतरिक्ष में नए भारत की नई उड़ान के साक्षी बने हैं इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,सभासद पंकज चौहान ,हरिओम चौहान, राधेश्याम कुशवाहा ,सभासद प्रतिनिधि अनिल राणा ,राजेंद्र नेगी, रितु ठाकुर, रंजीत झा, दीपक नेगी, मोहित शर्मा, प्रमोद, दीपक नौटियाल, अंशुल शर्मा ,पवन सैनी, भानु प्रताप, प्रदीप चंदेल ,अर्जुन चौहान ,दीपक चौहान, अमित भट्ट, नवीन भट्ट, आशीष रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, प्रेम सिंह नेगी ,सत्येंद्र पवार, रितेश गॉड ,गजेंद्र सिंह ,देशराज, गौरव गुर्जर, वेदांत चौहान, देव विख्यात भाटी ,सुधांशु राय ,पदम राजपूत ,विक्रम बहल, हनी सिंह, अक्षय भट्ट, विशाल पवार, दीपक सिंह, प्रणय चौरसिया, रतन कुशवाहा, साधना राघव ,मधु शर्मा व अनेक क्षेत्रवासियों ने उत्सव मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *