पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आसाराम सैनी, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, कहा देश की आजादी की लड़ाई में रहा अहम योगदान
भगवानपुर । डाडा जलालपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय आशाराम सैनी की पुण्य तिथि पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लाॅकडाउन के चलते सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सका। इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा है। उन्होंने परिवार की परवाह किए बगैर देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के अलावा उन्होंने क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने की दिशा में भी काम किया। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा की जो अलख जाएगी, उसको पूरा करना सभी की जिम्मेदारी है। जिसमे नवीन शरण , सरदार सिह,अमित कुमार, रोशन लाल आदि लोग मौजूद रहे।