ईद पर भाजपा नेता ने सैनिटाइजर वितरित कर दी मुबारकबाद, कहा भाईचारे और एकता का त्योहार है ईद

रुड़की । आज कोरोनो महामारी बचाव निर्दशों सोशल डिस्टेंश के नियमों का पालन करतें हुए ईदगाह रुड़की में मुफ़्ती सलीम ने चंद अकीदतमंदों की मौजूदगी में नवाज अदा करा ईश्वर से दुआएं कर वैश्विक महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की अकीदतमंदों की नवाज उपरांत कुछ चंद नवाजी भाइयों को नवीन कुमार जैन एडवोकेट भाजपा नेता व प्रदेश प्रभारी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो भारत उत्तराखंड द्वारा देश की एकता व अखंडता व प्यार व सौहार्द को कायम रखने वास्ते वैश्विक महामारी कोरोनो बचाव निर्दशों सोशल डिस्टेंश पालनकर मास्क व सेनेटाइज बाँटते हुए कोविड19 से बचाव हेतु निर्दशों का पालन किये जाने के प्रति जागरूक किया गया एडवोकेट जैन ने मोहल्ले पछमी व पूर्वी अम्बर तालाब एवं पुरानी तहसील व रतन का पूर्वा कई जरूरबन्द क्षेत्रों में घर घर जाकर सेनेटाइज व मास्क वितरित किए गए एवं कोरोनो बचाव जग्र्रुकता अभियान चलाया गया इस पर्व पर जैन ने कहा कि आज वहीं समय हमारे सामने है जब मुहम्मद हजरत साहब ने मक्का में बद्र से लड़ाई में जीत हासिल कर हमसब को मदीना शहर में मिठाई बाटकर ईद मनाई गई थी ठीक उसी प्रकार हमसब देश की ऐसी महामारी काल मे हमसब हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई भाइयों को जाति व धर्म की राजनीति व भेदभाव को छोड़कर मानव धर्म निभा राष्ट्र्जन को सुरक्षित व स्वस्थवर्धक रखने की मुहिम पर ईश्वर से ईद मुक़दस पर्व पर प्रार्थना कर दुआ करें ताकि राष्ट्र की एकता व अखंडता बरकरार ऱखते हुए ओर कोरोनो वाइरस से योद्धाओं की तरह लड़ विजय प्राप्त करें ओर भारत को कोरोना मुक्त बना एकता सुर में खुशियां मनाएं-इस पुण्य कार्य में समाजसेवी सूरज वर्मा,पंकज जैन, राजेश वर्मा,अशोक कुमार का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share