भेल क्षत्रिय समाज द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण कार्य जारी, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने की सराहना, कहा जनसेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है भेल क्षत्रिय समाज
हरिद्वार । भेल क्षत्रिय समाज द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम 53वें दिन भी जारी है आज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समाज द्वारा किये जा रहे सेवाकार्य में पहुँचे और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया लोक डाउन में सेवा कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले भेल क्षत्रिय समाज रानीपुर हरिद्वार लगातार 3 अप्रैल से सेवा कार्य में जुटा है। लोकडाउन की मुश्किल घड़ी में पिछले 53 दिनों से कोरोना वॉरियर्स के रूप में भेल क्षत्रिय समाज के महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान व उनके साथी जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था को निरंतर अंजाम दे रहे हैं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भेल क्षत्रिय समाज के महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि लोक डाउन में भेल क्षत्रिय समाज की जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम है इनके द्वारा जरूरतमंदों को निस्वार्थ सेवा भाव से भोजन वितरित किया जा रहा है जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते गरीब असहाय निर्धन जरूरतमंद प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा भोजन व राशन देना सबसे बेहतर कार्यों में आता है उन्होंने भेल क्षत्रिय समाज रानीपुर हरिद्वार द्वारा संचालित महाराणा प्रताप जी व पृथ्वीराज चौहान जी रसोई जो महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान के नेतृत्व में चल रही है उन्होंने जन जागरूकता की मिसाल कायम की है। इस दौरान महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के रूप में जो संकट देश व समाज के सामने आया है उसे देखते हुए भेल क्षत्रिय समाज अलग-अलग क्षेत्र में निरंतर भोजन वितरण कर रहा है। अध्यक्ष भारत भूषण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 53 दिनों के अथक प्रयास के लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। युवा बीजेपी नेता रेशु चौहान ने भेल क्षत्रिय समाज के महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा इनके नेतृत्व में समाज ने एक नई ऊर्जा के साथ बुलंदियों को छुआ है। इस शुभ अवसर पर संदीप चौहान, सुनील चौहान, नरेंद्र चौहान, विक्रांत चौहान, सिकंदर सिंह तोमर, सरदार हरचरण सिंह, सभासद हरिओम चौहान, ओमबीर धीमान, देशराज, मनीष कुमार, विशाल, अजय धीमान, हेमंत, राकेश, पंकज, अभय, राजू कश्यप आदि उपस्थित रहे।