रुड़की से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में आज आए चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 323

देहरादून । प्रवासियों की आमद के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ रहा है। चुनौती दिनों दिन बढ़ रही है। सोमवार को अबतक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन हरिद्वार और एक टिहरी से है। एक मरीज रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है, जो 21 मई को मुंबई से आया था और उसका सैंपल उसी दिन जांच को भेजा गया था। इसके अलावा लंढौरा के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही लोग 21 मई को पंजाब से आए थे। एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासन अब तीनों ही जगह को सील करने की तैयारियों में जुट गया है। वहीं, टिहरी टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 21 साल का युवक बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती है। अब युवक को नई टिहरी कोविड सेंटर में लाया जा रहा है। युवक 21 मई को मुंबई से टिहरी आया था, जिसके बाद अब जिले में कुल 10 सक्रिय केस हो गए हैं। इससे पहले रविवार को भी प्रदेश में 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें अधिकांश हालिया दिनों में मुंबई, दिल्ली व अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी शामिल हैं। संक्रमितों में चार अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं। वहां इनके बारे में सूचित कर दिया गया है। उत्तराखंड में मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 323 पहुंच गया है। पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या सौ के पार हुई थी। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण किस कदर बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share