कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रोटेरियन हरिद्वार द्वारा रूद्रप्रयाग के लिए मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइज दिए गए, एसपी रूद्रप्रयाग के निवेदन पर भेजी गई बचाव सामग्री, सदस्यों ने कहा बचाव ही एकमात्र उपाय, सावधानी जरुरी
हरिद्वार । रोटेरियन हरिद्वार द्वारा एस॰पी॰/रुद्रप्रयाग के निवेदन पर रुद्रप्रयाग जिले में करोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक 10 पीपीई किट, 1000 मास्क, 55 फेस कवर, केप्स, 6 पेटी सेनेटाइजर की सदस्यों द्वारा सुरेंद्र सिंह पटल को प्रदान किए गए । सहमण्डल अध्यक्ष रो विवेक मिश्रा ने बताया रोटरी हरिद्वार 24 मार्च से निरंतर सरकारी कर्मचारियों को करोना से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कर रहा है । इसी क्रम में मण्डल से प्राप्त पीपीई किट , मास्क ,हैंड सैनिटाइजर कैप्स आदि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , महिला चिकित्सालय को विगत सप्ताह प्रदान किए के थे । आज प्रदान की गयी सामग्री भेजने में श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह , सी॰ओ॰ मंगलोर का विशेष योगदान रहा । उक्त सामग्री रो अंकुर मित्तल , रो नीरज गुप्ता , रो पंकज पांडेय , तो भूषण ननकनी , रो हीरेंद्र नाथ , पराग सक्सेना , सोमेंद्र नाथ द्वारा प्रदान की गयी ।