हरिद्वार में चेतावनी निशान के पार पहुंचा गंगा का जलस्तर, गंगा के तटवर्ती और निचले इलाकों में प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
हरिद्वार । पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते शुक्रवार को दोपहर बाद गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर 293.60 मीटर पर पहुंच गया। भारी बारिश के बाद पशु लोक बैराज से गंगा में अतिरिक्त जल छोड़ा गया था। इस दौरान बैराज से निचले इलाकों में पानी की अधिकतम निकासी दो लाख क्यूसेक तक रही। जलस्तर बढ़ने के बाद निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया। गंगा का जल स्तर शुक्रवार दोपहर बाद अचानक बढ़ गया। शुक्रवार सुबह छह बजे गंगा चेतावनी निशान से नीचे 292.60 मीटर पर बह रही थी। दो बजे अचानक जलस्तर 293.60 पहुंच गया। चेतावनी निशान के पास पहुंचने पर गंगा के तटवर्ती और निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया।