बुधवार से घर-घर गणपति हो जाएंगे विराजमान, धर्मनगरी हरिद्वार में धूमधाम से मनाया जाता है गणेश उत्सव
हरिद्वार । गणेश उत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ 9 सितंबर तक मनाया जाएगा। बुधवार से घर-घर गणपति विराजमान हो जाएंगे। शहर के गणेश मंदिरों में विशेष तैयारी कर ली गई है। विद्युत सज्जा से मंदिर जगमग होने लगे हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने गणेश स्थापना कराने हेतु प्रतिमाएं लाना शुरू कर दिया है। बुधवार से 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव शुरू होने जा रहा है। गणेशोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा। जहां पर पहले दिन यानी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर घर-घर भगवान गणपति विराजेंगे। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्र काल में स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में हुआ था। धर्मनगरी में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। यहां पर बड़े-बड़े पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा की जाएगी। हिंदू धर्म में भगवान गणेश विद्या, बुद्धि, विघ्नहर्ता, विनाशक, मंगलकारी, सिद्धिदायक और समृद्धिदाता के प्रतीक हैं।