नगर निगम की संपत्ति को खुर्द बुर्द नहीं होने दिया जाएगा, न तो कहीं पर अवैध कब्जे रहेंगे और ना ही लीज अवधि बढ़ाई जाएगी

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि नगर निगम की संपत्ति को खुर्द बुर्द नहीं होने दिया जाएगा। ना ही किसी लीज की अवधि बढ़ाई जाएगी। जिन भूखंड की लीज अवधि पूरी हो चुकी है यदि उन पर अवैध कब्जे पाए जाएंगे तो उसमें भी सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। मेयर गौरव गोयल ने साफ किया है कि नगर निगम संपत्ति जितने भी मामले कोर्ट में चल रहे हैं उनकी प्रभावी ढंग से पैरवी कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि शहर में कुछ ऐसी चर्चाएं सामने आ रही है कि कुछ माफिया नगर निगम की संपत्ति को किसी भी तरह से हड़पना चाहते हैं । लेकिन उनकी यह कोशिश किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यदि कोई अधिकारी कर्मचारी नगर निगम की संपत्ति खुद बुध के मामले में संलिप्त पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें कुछ जानकारियां आज प्राप्त हुई है कि रात में कुछ माफिया ने बैठक की। जिसमें नगर निगम के एक अधिकारी के पहुंचने की भी सूचनाएं सामने आई है । लेकिन अभी इसकी जांच कराई जा रही है यदि इस सूचना की पुष्टि होती है कि निश्चित रूप से संबंधित अधिकारी का जवाब तलब किया जाएगा और उसके खिलाफ शासन को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि नजूल की भूमि ही कि पूरी सुरक्षा की जाएगी। इसमें चाहे मलकपुर क्षेत्र का मामला हो बीटी गंज का मामला हो। साकेत का हो चावमंडी का हो सैनिक कॉलोनी का हो या फिर विश्व बैंक कॉलोनी क्षेत्र का हो । मेन बाजार का हो। सिविल लाइंस का हो। माहिग्रान का दो सभी मामलों में नगर निगम प्रशासन सख्ती से काम करेगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जानकारी मिली थी कि दिल्ली देहरादून रोड पर स्थित नगर निगम के भूखंड पर किसी व्यक्ति ने दीवार कर ली है उसकी तत्काल जांच कराई गई और वहां पर नगर निगम का बोर्ड लगवाया गया उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्होंने जनता से वादा किया है कि उनकी पहली कोशिश नगर निगम की संपत्ति को बचाए रखने की होगी ।दूसरे कोशिश पूर्व में कब्जाई गई भूमि को वापस लेने की होगी। तीसरे नगर निगम प्रशासन के द्वारा आम जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की रहेगी। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनके रहते गए कोई भी नगर निगम की संपत्ति को खुर्दबुर्द नहीं कर सकता। जो भी बोलेंगे की संपत्ति पर निगाह जमाए ने उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। जहां पर भी भूखंड की लीज पूरी हो गई है। यदि उसका कोई अवैध रूप से उपयोग कर रहा है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी । यदि कोई लीज समाप्त होने के बाद भी संबंधित भूखंड मकान का किराया वसूल रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शहर के विकास में तेजी लाई जाएगी। इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक होगी । साथ ही 20 फरवरी को प्रस्तावित नगर निगम की बोर्ड की बैठक में विकास संबंधी अनेकों प्रस्ताव लाए जाएंगे। सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share