सहकारी मेले में प्रदर्शनियों से रोजगार करने की मिल रही है प्ररेणा: धन सिंह रावत
हरिद्वार । ऋषि कुल मैदान में चल रहे अंतर राज्य सहकारी व्यापार मेले में शनिवार शाम को सांस्कृतिक एवं व्यापार मेले में सहकारिता मंत्री ने भृमण किया। इस दौरान उत्तराखंड सरकार में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने व्यापार मेले में प्रदर्शनी का भृमण किया और मेले में घूम रहे लोगो का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि सहकारी मेले में प्रदर्शनियों से रोजगार करने की प्ररेणा मिल रही है। समय समय पर मेले के माध्यम से किसानों को प्रेरणा दी जाएगी जिस से कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार द्वारा महिला समूहों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसानों के हित में कार्य कर रही है। वही सहकारिता विभाग से अपर निबन्धक ईरा उप्रेती ने बताया कि किसानों के हित मे सभी योजनाए धरातल पर पहुचाई जा रही है।वही सहकारिता विभाग के उप निबंधक मान सिंह सैनी ने बताया की शनिवार शाम सांस्क्रतिक कार्यक्रम में अंशु नवानी लोक गायिका द्वारा कुमाउनी , गढ़वाली ,लोक गीतों को प्रस्तुति दी गयी।साथ ही महिला मंगल दल गजीवाला ने हिंदी ,पंजाबी ,गढ़वाली ,लोक नृत्य ,आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।वही एसडी पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का भी का कार्यक्रम भी किया गया। सुदर्शन गुड म्यूजिक ज्वालापुर द्वारा भी लोकगीत ,हरियाणवी, पंजाबी हिंदी आदि गीतों के प्रस्तुति हुई इस दौरान जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सी के कमल, अमित सैनी,कल्याणी ,पंकज लता,विनय सैनी आदि मौजूद रहे।