जनरल बिपिन का जाना अपूरणीय क्षति: डाॅ जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिला मुख्यालय पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
हरिद्वार । जिला भाजपा कार्यालय में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। जिनकी कार्यक्षमता एवं कार्य प्रणाली को देखते हुए भारत सरकार ने सेना के तीनों अंगों को शामिल करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जैसे महत्वपूर्ण पद का गठन करते हुए सर्वप्रथम जनरल बिपिन रावत को जिम्मेदारी सौंपी। जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जाना देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। देश की सुरक्षा में उनका महान योगदान रहा है। श्रद्धांजलि सभा में अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, लव शर्मा, मोहित वर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा, देवेंद्र चावला, पार्षद लोकेशपाल, संजय कुमार, अजय बबली, सुबे सिंह आदि पदाधिकारी शामिल हुए। उधर, भाजपा मंडल मध्य हरिद्वार ने भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक कुशल नेतृत्वकर्ता रहे। प्रेम नगर आश्रम घाट पर इस श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री अनु कक्कड़, मंडल महामंत्री धीरेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ कौशिक, महिला मोर्चा अध्यक्ष मृदुला सिंघल, पंकज गुप्ता, अवनीश जिंदल, पार्षद राजेंद्र कटारिया, प्रभात किशोर, घनश्याम यादव, रुचि डोलिया, गुलशन कक्कड़, विनोद कुमार, आरके सीकोरिया आदि शामिल रहे।