गुर्जर मिलन समिति ने 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम शिरकत की, बोले बालिकाएं शिक्षित होती है तो पूरे समाज को नेक रास्ता दिखाने में समर्थवान होती हैं

रुड़की । गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संग़ठन गुर्जर मिलन समिति रुड़की हरिद्वार द्वारा गुर्जर प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान विजय कुमार द्वारा तथा संचालन महासचिव दिनेश सिंह व राजेन्द्र प्रशाद अधिवक्ता द्वारा संयुक्त रूपl से किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रहे। नेपाल सिंह कसाना ने बालिकाओ की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा की बालिका ही शिक्षित होकर समाज और देश का गौरव बढ़ा सकती है। समाज से धन इक्कठा कर संगठन ने एक अच्छा कार्य प्रारंभ किया है। रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भवन निर्माण हेतु 10 लाख अपनी निधि से तथा 51000 रुपये स्वयं से देने का वादा किया है। जिला सहकारी बैंक चैयरमैन प्रदीप चौधरी ने सहीद दरोगा मगु सिंह की प्रतिमा गंग नहर कोतवाली के समीप लगाने की बात शासन से करने को कहा। महासचिव दिनेश सिंह बिजोपुरा ने कहा की गुर्जर भवन का मानचित्र स्वीकृत हो चुका है। और भवन बनने की सभी बाधाएं दूर हो चुकी है आशा है कि अगला कार्यक्रम गुर्जर भवन में ही होगा । राजीव राठौर पूर्व प्रमुख द्वरा कहा गया कि गुर्जर मिलन संगठन समाज के लिए सहरानीय कार्य कर रहा है। राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि स्कूलों व गांव में जा कर सामान्य ज्ञान व योग की शिक्षा के प्रति। संगठन कार्य करता है और करता रहेगा । इस मौके पर ईषम सिंह चौहान , कर्नल नर सिंह, सविता आर्य ने भी बच्चो को उज्वल भविष्य के लिए अपने विचार रखें ।

पूर्व अध्यक्ष स्व० यशपाल सिंह अधिवक्ता की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा । मास्टर वीर सिंह ने सभी बालिकाओ को आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम व अनुशासन पर बल दिया कार्यक्रम में 218 छात्राओं तथा 200 छात्रों को स्म्रति चिन्ह व प्रस्सति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। 38 राजकीय सेवाओ में चयनित प्रतिभाओ को भी सम्मानित किया गया। नगर निगम रुड़की में गुर्जर समाज के निर्वाचित 5 पार्षदों , 2 बार अध्यक्षो, 4 गन्ना परिषद अध्यक्षो को भी सम्मानित किया गया । 16 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया । आज ही नई कार्यकारणी का चुनाव भी किया गया जिसमें राजेन्द्र प्रशाद अधिवक्ता अध्यक्ष , अन्तरपाल सिंह महासचिव तथा वीर सिंह कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए । इस मौके पर अनिल पंवार, ओमकार सिंह, विजयपाल सिंह, सतीश चौधरी, सुकर्मपाल , शिवकुमार, जगत सिंह आर्य, आदित्य सिंह, मैनापल सिंह, अमरीश कुमार, संजीव नागर, रोहताश आर्य, राकेश कुमार, प्रेमसिंह खटाना, वीर सिंह पंवार, राहुल बैसला , विक्रम सिंह , दीपक छावड़ी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *