हरिद्वार धर्मनगरी भगवान भोले के रंग में रंगी, उमड़ा डाक कांवड़ियों का सैलाब
हरिद्वार । सावन के दूसरे शनिवार को हरिद्वार में कांवड़ यात्रा का दृश्य पूरी तरह बदलता नजर आया। जहां पहले पैदल चलने वाले शिवभक्तों की कतारें दिखाई दे रही थी। इस बार शनिवार को डाक और बाइक सवार कांवड़ियों की भरमार देखने को मिली। सुबह से ही हरिद्वार में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे और गंगाघाटों पर रफ्तार और शोर के बीच शिवभक्ति का माहौल दिखाई दिया। 11 जुलाई से आरंभ हुए कांवड़ मेले की शुरुवात में पैदल कांवड़ लेकर निकलने वाले शिवभक्त ही देखने को मिल रहे थे। लेकिन शनिवार को पैदल चलने वाले कांवड़ियों की संख्या में कमी देखने को मिली।
धर्मनगरी में डाक कांवड़ियों का सैलाब
धर्मनगरी में डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। हाईवे के दोनों ओर कांवड़िए हैं। कांवड़ियों के वाहन के अलावा अन्य वाहन अब हाईवे पर नहीं दिखाई दे रहे हैं। धर्मनगरी भगवान भोले के रंग में रंगी हुई है। बैरागी कैंप पार्किंग में हर तरफ डाक कांवड़ के वाहन हैं। हाईवे पर डाक कांवड़ियों के जत्थे गंगा जल लेकर गंतव्यों की तरफ दौड़ रहे हैं। आने वाले 72 घंटे में डाक कांवड़ की भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन के लिए सबसे कठिन चुनौती रहेगी।

