इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हरिद्वार की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

हरिद्वार । नाजीबाबाद में आयोजित स्टेर जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2022 मे हरिद्वार के बालक-बालिकाओ की टीम ने प्रतिभाग करके’ दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीम कोच अलिशा चौधरी व किर्ति ने बताया कि बालक-बालिकाओं ने विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभाग कर पदक हासिल किए। जिसे देव नेहरा, प्रांजल तिवारी, ने स्वर्ण पदक व आकाश शर्मा, रामन ने सिल्वर पदक व यूवराज, निखिल, अंन्शिका, व फतिमा मलिक, खुशबू आन्सरी, सलोनी नेगी, अनिशा भंडारी, पिंकी, पूर्वी, समीक्षा, बवन्ना ने कांस्य पदक जीता। व टीम कोच अलिशा चौधरी व किर्ति को मूमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share