भाजपा सरकार में हर व्यक्ति का हो रहा विकास: डाॅ निशंक, भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
भगवानपुर । भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रमेश पोखरियाल निशंक दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
शुक्रवार को कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि अगर किसी की जेब में एक पैसा भी ना हो और उसकी जान खतरे में हो तो तब 108 सेवा डॉक्टर टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचती है। और उसकी जान बचाने का काम करती हो। साथ ही उन्होंने पाँच लाख रुपये तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष लोगों के ईलाज किये जाने की बात भी कही। ओर बताया कि उत्तराखंड में 46 लाख आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड में बन चुके हैं। तथा 4 .50 लाख लोगों का इसका फायदा मिल गया है। तथा इस योजना के तहत 733 करोड अभी तक खर्च हो चुका है,जिससे काफी लोगों की जान बचाई जाती है । उन्होंने बताया कि साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ भी मिल चुका है। इसके अलावा खाद्यान्न व जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाइओ के मिलने की जानकारी भी दी। इसके अलावा भी उन्होंने अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पहुंचाए जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विक्रांत सिंह को निर्देशित भी किया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भगवानपुर की सर्विस रोड जो बिल्कुल खराब है । जलभराव है। उसको भी हम बनवाने का काम करेंगे। वही खंड विकास अधिकारी के न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर भी साथ ही स्वास्थ्य मेले में लगाए गए अन्य विभागों द्वारा इंस्टॉल पर पहुंचकर जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विक्रांत सिंह को निर्देशित किया गया सभी योजनाओं का आशाओं के माध्यम से ब्लाक के सभी गांव के ग्रामीणों को जानकारी पहुंचनी चाहिए। साथ ही कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए थे, डॉक्टर लगातार कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला करते रहे, जिस कारण देश में कोरोना महामारी की जंग लड़कर लोग सुरक्षित रहे। वही आयुष्मान कार्ड कि कुछ परेशानियों का मुद्दा उठाते हुए बताया कि, व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होने के लिए आयुष्मान कार्ड के चलने के लिए इंतजार करते रहते हैं। कार चलने में कई दिन लग जाते हैं। जिस कारण मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भर्ती होने के बावजूद भी उसका आयुष्मान कार्ड काम नहीं करता, जिस कारण उसे बाहर से दवाइयां इलाज के लिए मंगवानी पड़ती है। इन सभी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। ताकि गरीब व्यक्ति अपना इलाज आसानी से करा सके।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह मास्टर सत्यपाल सिंह ,राजेश सैनी, राजकुमार कसाना, अमन त्यागी ,मधुप त्यागी, श्यामवीर सिंह ,आदेश सैनी, वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी खगेंद्र सिंह के डॉक्टर दीपिका, रामेंद्र कालरा, सागर प्रताप सिंह, शुभांग वशिष्ठ, राजीव श्रीवास्तव, डॉ रामप्रकाश डिमरी, मदन मोहन चौहान ,मोहित यादव ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ व आशा कार्यकत्रियों मौजूद रहे।
ये लगए गये इंस्टाल
सभी विभागों के काउंटर के लगाए हैं। जिसमें महिला सशक्ति एवं बाल विकास, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, आयुष्मान स्वास्थ्य, राष्ट्रीय किशोर, स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अक्षय उन्मूलन वह योग चिकित्सा के स्टॉल भी लगाए गए।