Advertisement

रुड़की: केसरिया रंग में रंगा हाईवे, बोल बम, बम-बम के जयकारों से बह रही भक्ति की बयार, डीजे की धुन पर शिवभक्त दिन हो रात भोले की भक्ति में डूबे

रुड़की । बोल बम, बम-बम के जयकारों से हाईवे पर भक्ति की बयार बह रही है। केसरिया रंग में हाईवे पूरी तरह रंगा हुआ है। शहर में प्रवेश कर रहे शिवभक्त की भक्ति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। हाईवे से आकर्षक कांवड़ लोगों का मन मोह रही हैं। आकर्षक कांवड़ को देखने के लिए शहर के लोग हाईवे पर जुट रहे हैं। डीजे की धुन पर शिवभक्त जमकर थिरकते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों का सैलाब हाईवे पर उमड़ पड़ा है। हरिद्वार से लेकर रुड़की और मंगलौर तक शिवभक्तों का सैलाब देखा जा सकता है। शिवभक्त अपनी-अपनी टोलियों में डीजे की धुन पर नाचते गाते अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हाईवे पर शिवभक्तों का सैलाब इस कर उमड़ पड़ा है कि हर तरफ केसरिया रंग ही नजर आ रहा है। शिवभक्त अलग-अलग आकर्षक कांवड़ लेकर आ रहे हैं। आकर्षक कांवड़ शहर के लोगों में भी आकर्षण का केंद्र बनी है। डीजे की धुन पर शिवभक्त दिन हो रात भोले की भक्ति में डूबे हैं। आकर्षक कांवड़ के बीच तिरंगा लगी कांवड़ शिवभक्तों में देशभक्ति की जज्बा पैदा कर रही है। भजनों के बीच देशभक्ति गीत भी शिवभक्तों के बीच अलग ही पहचान बने हैं। इस दौरान शिवभक्तों की सेवा में जगह-जगह शहर के लोग शिविर लगाकर उनकी सेवा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *