रुड़की । मोहिनी देवी डिग्री कालेज रूड़की मे विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पूरे विश्व मे वृक्षारोपण किया जा रहा है। हमे भी धरती को हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरा का श्रंगार करना चाहिए। माँ हमे जन्म देती है। प्रकृति की गोद मे पलकर हम बडे होते है। इसलिए हमे प्रकृति की रक्षा अपनी माँ की भांति करनी चाहिए। उन्होने अपनी माताजी के नाम पर बेल-पत्र, नीम के पौधो का पौधारोपण किया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने कहा कि वृक्ष, पर्यावरण संरक्षण मे सबसे अधिक भूमिका निभाते है बात चाहे शुद्ध प्राण वायु की हो, शुद्ध जल की हो या फिर पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित हो, सभी मे वृक्षो की भूमिका रहती है। वन हमारी प्राकृतिक सम्पदा एवं धरोहर है। इसकी रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने औषधीय गुणो से भरपुर आवॅला एवं नीम के पौधो का पौधारोपण किया। मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा सिंहल ने कहा यदि हमे प्राकृतिक सम्पदा एवं पर्यावरण को बचाना है तो जीवन मे हमे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होने देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम को आगे बढाते हुऐ बेल-पत्र का पौधा अपनी माँ के नाम पर लगाया। काॅलेज के महानिदेशक डाॅ. योगेश सिंघल ने कहा कि समाज को जागॄत करने के लिए हमे इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए। तथा हमे वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। वृक्ष इस धरती के प्रहरी है। यदि धरा नही रही तो सब कुछ धरा रह जायेगा।
कालेज के निदेशक अक्षय सिंघल ने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड अपनी नैसर्गिक सुन्दरता के कारण विश्व स्तर पर अपनी एक पहचान बनाये हुए है प्रकृति के वरदान के रूप मे मिली इस धरोहर को देखने ओर प्रकृति की गोद मे कुछ समय व्यतीत करने के लिए पर्यटक देश विदेश से उत्तराखंड मे आते है। इसलिए वृक्षारोपण कर हमे प्रकृति को बचाना चाहिए।
कालेज के योग विभागाध्यक्ष मोहित कुमार ने कहा कि हमे औषधीय, फलदार एवं वायु को शुद्ध करने वाले वृक्ष लगाने चाहिए। जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे। कार्यक्रम की संयोजक कालेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा सिंहल ने सभी सम्मानित अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर कालेज की शिक्षाशास्त्र की विभागाध्यक्ष श्रीमति नजमा योग विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. जय कुंवर, राधामोहन आदि शिक्षको ने भी पौधारोपण किया।
Leave a Reply