पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला, समूचे देश में हो रही हैं सराहना, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा बोले- बड़े दिलवाला ही ले सकता है ऐसा बड़ा फैसला

भगवानपुर । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री का फैसला ऐतिहासिक है। हम हृदय से अभिनन्दन करते है। समर्थन करते है। क्योंकि ये किसान आंदोलन महज एक आंदोलन नहीं था उसके पीछे कई सारी अदृश्य शक्तियां लगी थी,सी ए ए वाले, मंडी के दलाल, खालिस्तान की मांग करने वाले, पीएम मोदी की विकास की राजनीति के विरोधी, और जाति की राजनीति करने वाले, विदेशी फंडिंग के सहारे किसान आंदोलन के नाम पर अराजकता फैलाना चाहते थे और किसानों के नाम पर भारत के आम जन के साथ जुड़ी संवेदनशीलता को भुनाकर,किसान को बदनाम करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के प्रति संवेदनहीन साबित करना चाहते थे, वह चाहते थे कि किसी भी कीमत पर सरकार इस आंदोलन को कुचलने के लिए कोई कार्यवाही करें। जिससे कुछ लोगों की मृत्यु हो और फिर उन लाशों को दिखा दिखाकर के पूरे देश के अंदर सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जाए। लेकिन सरकार ने लंबे समय तक धैर्य बनाए रखा और उकसाने वाली किसी भी कार्यवाही पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। चूंकि किसान कानून लागू हो नहीं पाए इसलिए उनके फायदों से किसान परिचित नहीं हो सके सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किसान कानून के क्रियान्वयन पर स्टे लगा दिया गया कानून जनता तक पहुंच नहीं पा रहे थे। कहा कि जनता को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा और सरकार के खिलाफ अराजक तत्व अपने उद्देश्य में सफल हो रहे थे। यह आंदोलन सिर्फ किसान आंदोलन तक ही सीमित होता तब भी कोई बात नही थी इसलिए मोदी ने अपने एक अच्छे निर्णय से पीछे हटने में कोई संकोच नहीं किया। किसान कानून पूरी तरह से संवैधानिक थे
किसान कानून किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए बनाए गए थे। अगर उनका क्रियान्वयन हो जाता तो वह किसानों की दशा और दिशा को बदलने में सक्षम थे लेकिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी इन कानून के क्रियान्वन पर स्थगन दिया गया। उनके फायदे आम किसान तक नहीं पहुंचने दिये इसी कारण से एक वर्ष में भी आम छोटा किसान इन कानूनों के फायदे से परिचित नहीं हो सका ।इसलिए इन कुचक्रो से और समाज ना बटे।
श्री राणा ने कहा कि मोदी जी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया। अब आंदोलनकारी किसानों को हर्ष के साथ घर लौट जाना चाहिए। कृषि कार्य में लग जाना चाहिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *