पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की थी चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने हत्यारे को भेजा जेल
भगवानपुर । खेत में पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या की थी। पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 27 जून को दादूबास थाना भगवानपुर निवासी नरेश और उसकी पत्नी गुड्डी मूंगफली के खेत में काम करने के लिए गए थे। शाम करीब छह बजे दंपति में कहासुनी हो हुई थी। नरेश ने ताबड़तोड़ पेट में चाकू घोंप कर गुड्डी की हत्या कर दी थी। वारदात को आसपास मौजूद लोगों ने देखा था। इस बीच नरेश ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी। हालांकि पुलिस ने वक्त रहते मौके पर पहुंचकर नरेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था। गुड्डी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। उपचार के बाद नरेश की हालत में सुधार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल से नरेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से नरेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पूछताछ में नरेश ने पुलिस को बताया था कि पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। जिसको लेकर पूर्व में दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी थी। आरोप लगाया था की पत्नी खाने में नशीली गोलियां देती थी। जिसको खाकर वह मानसिक बीमार हुआ। खेत पर भी कहासुनी होने पर अवैध संबंध के शक में पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या की थी। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।