लॉकडाउन के चलते भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
रुड़की । देशभर में लॉकडाउन जारी है, लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा है. लेकिन शराब माफिया शराब की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रुड़की क्षेत्र का है, जहां गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को पिकअप वाहन के साथ पकड़ा है. साथ ही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. सभी शराब की दुकानें इस दौरान बंद हैं. वहीं, तस्कर इसका फायदा उठाकर शराब को अवैध रूप से तस्करी कर महंगे दामों में बेच रहे हैं और मुनाफाखोरी कर रहे हैं. इसी कड़ी में गंगनहर पुलिस को एक पिकअप वाहन के जरिए अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और एक पिकअप में एक युवक को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा. बताया जा रहा है कि कुछ शराब तस्कर इस शराब को महंगे दामों में बेचकर मुनाफाखोरी की फिराक में थे. जो पुलिस की सतर्कता के कारण सफल नहीं हो पाए।