रुड़की मेयर गौरव गोयल ने सीएम राहत कोष में 1 लाख 1 हजार रुपए दिए, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा चेक, नगर निगम की ओर से पहले ही दे चुके हैं 21 लाख
रुड़की । कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष में मेयर गौरव गोयल ने सहयोग राशि प्रदान की है। देहरादून स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने अपनी ओर से एक लाख एक हजार रूपये का चैक उन्हें भेंट किया।इससे पूर्व भी मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम की ओर से 21 लाख रुपए का चैक तथा निगम के कर्मचारियों का एक दिन के वेतन के रूप में 2 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री को दिया था,जिसकी मुख्यमंत्री ने भूरि-भूरि प्रशंसा की थी। आज भी व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने मेयर गौरव गोयल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विपदा की इस घड़ी में देश व प्रदेश की जनता के लिए अपना सहयोग देकर पुनीत कार्य किया है।