श्री राधा कृष्ण धाम आश्रम की ओर से जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया, परमाध्यक्ष ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा

हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार स्थित श्री राधा कृष्ण धाम आश्रम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भोजन वितरित कराया जा रहा है। रविवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रीबंशी वाले बाबा के सहयोग से जरूरतमंदों को मीठे चावल, पूरी सब्जी, रोटी, छोले आदि के पांच हजार पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए। श्री राधा कृष्ण धाम के परमाध्यक्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। लाॅकडाउन में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। आश्रम वाहन के माध्यम से खड़खड़ी, भीमगोड़ा, नई बस्ती, दुर्गा नगर, मुखिया गली, पावन धाम आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन भोजन पहुंचाया जा रहा है। लॉकडाउन चलने तक इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखा जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार, मुकुंद हरि, भागवताचार्य हरिओम शर्मा ने कहा कि श्री राधा कृष्ण धाम लगातार गरीब और निराश्रितों की सेवा का उल्लेखनीय काम कर रहा है। उन्होंने कहा लाॅकडाउन जैसी परिस्थिति में कोई भी भूखा ना सोए यही मानवीय धर्म है। इस दौरान थानेश्वर शर्मा, रोहित नेगी, नितिन यादव, प्रवीण पाठक, गोविंद निषाद, आकाश भाटी, गौरव पाल, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share