श्रीकृष्ण के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें: वैभव अग्रवाल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्राचीन शिव मंदिर नंबरदार की ओर से निकाली गई शोभायात्रा

भगवानपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्राचीन शिव मंदिर (नंबरदार) शाहपुर की ओर से शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस मौके पर भाजपा नगर मंडल भगवानपुर के महामंत्री वैभव अग्रवाल ने लड्डू गोपाल को तिलक लगाया। शोभायात्रा बाजार से होते हुए मंदिर के पास समाप्त हुई। शोभायात्रा में पालकी पर विराजमान भगवान श्री कृष्ण की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर भाजपा नेता वैभव अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने एवं लोगों की भलाई करने के बाद ही श्री कृष्ण एवं राम राज्य की स्थापना संभव है। श्री कृष्ण ने गीता में सभी मानव जीवन के कल्याण का संदेश दिया है। इस दौरान सुशील नंबरदार, हर्ष नंबरदार, भगवती प्रसाद, विक्की पंडित, अमित शर्मा, अंकुश पंडित, शुभम शांडिल्य, राजू अग्रवाल, आशीष कश्यप, विनीत गर्ग, शुभम गोयल, नितिन गोयल, सूरजभान प्रधान, अरविंद सैनी, बिट्टू चौधरी, गगन बंसल, निशु प्रजापति, सुनील कुमार शर्मा उर्फ कुक्कू पंडित, सन्नी प्रधान, रोहिताश प्रधान, रोहित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सागर अग्रवाल, प्रियंक गर्ग, आशीष धीमान, एडवोकेट तरुण बंसल, तरुण शर्मा, शुभम पंडित, सार्थक कौशिक, तनिष्क कौशिक, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *